Header Ads Widget

HDD और SSD में अंतर - Difference between HDD and SSD

 HDD और SSD में अंतर, HDD vs SSD which is better


दोस्तों, क्या आपके कम्प्यूटर में Data Storage की जगह खत्म हो रही है? क्या आपकी हार्ड डिस्क धीमी होकर Crawl हो गई है? क्या आप ऐसे कंप्यूटर की तलाश में  हैं जिसकी Performance काफी तेज हो या फिर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का RAM की Capacity बढ़ाने की सोच रहे हैं? क्या आपको एक सस्ता हार्ड डिस्क ड्राइव चाहिए या तेज Performance वाला एसएसडी?

इस पोस्ट में हम Speed, Capacity, Cost और जीवनकाल (Lifespan) के संदर्भ में HDD और SSD के बीच के अंतर को समझाएंगे, ताकि आप यह तय कर पाएँ कि आपको किस प्रकार के Storage Device की जरूरत है, क्योंकि यह आपके कम्प्यूटर के लिए हार्डवेयर अपग्रेड का समय हो सकता है।

वर्तमान समय में सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) और हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) दो मुख्य Storage का विकल्प हैं। इन्हें कम्प्यूटर में Replace या Upgrade करते समय आपको इन सब बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिसे हमने इन दोनों के बीच Compare करके आपको समझाने की कोशिश की है। तो आइए जानते हैं -


HDD और SSD के बीच के अंतर

Difference between HDD and SSD in Hindi

Sl.No.

HDD (Hard Disk Drive)

SDD (Solid-State Drive)

1

HDD का फुल फॉर्म Hard Disk Drive होता है।

SSD का फुल फॉर्म Solid-State Drive होता है।

2

HDD में Data के Read और Write का समय अधिक होता है, इसलिए इसकी Performance Low है।

SSD में Data के Read और Write का समय HDD की तुलना में काफी कम होता है, इसलिए इसकी Performance High है।

3

HDD में movable mechanical parts होता है। जैसे Magnetic Disk/Platter और Read-Write Arm आदि।

SSD में कोई Mechanical Parts नहीं होते हैं, केवल इलेक्ट्रॉनिक Parts होते हैं। जैसे ICs आदि।

4

इसमें Mechanical Parts होने के वजह से हल्के से झटका लगने या गिर जाने से HDD टूट सकता है, जिससे डाटा की हानि हो सकती है।

इसमें Electronic Parts होने के वजह से SSD हल्के से झटका लगने या गिर जाने से नहीं टूटता है, जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रहता है।

5

Movable Parts होने के वजह से HDD में काफी शोर और गर्मी होता रहता है।

Movable Parts नहीं होने के वजह से HDD में कोई शोर और गर्मी पैदा नहीं होता है।

6

HDD की स्टोरेज क्षमता काफी अधिक होती है। (अधिकतम 10 TB)

SSD की स्टोरेज क्षमता HDD की तुलना में काफी कम होती है। (अधिकतम 04 TB)

7

HDD काफी अधिक बिजली की खपत करता है।

SSD में बिजली की खपत काफी कम होती है।

8

Weight के मामले में यह SSD से भारी होता है।

जबकि HDD की तुलना में SSD बहुत ही हल्का और Compact होता है।

9

HDD बाजार में काफी सुगमता से उपलब्ध है।

SSD का बाजार में उपलब्धता कम है।

10

HDD में Operating System का औसत       बूट-अप समय 30 से 40 सेकंड होता है।

SSD में  Operating System का औसत   बूट-अप समय लगभग 10 से 13 सेकंड होता है।

11

आप कितना भी अधिक क्षमता वाले हार्डडिस्क ड्राईव इंस्टॉल कर लें, लैपटॉप या डेस्कटॉप की Speed वही रहती है।

लेकिन अधिक क्षमता वाले SSD इंस्टॉल करने से हमारे लैपटॉप या डेस्कटॉप की Speed बहुत Increase हो जाती है।

12

Fragmentation के कारण HDD ड्राइव का Performance बिगड़ जाता है।

जबकि SSD ड्राइव का Performance कभी भी Fragmentation से प्रभावित नहीं होता है।


कौन सा Storage Device का चयन करें।

Which is better in HDD vs SSD


दोस्तों, दोनों Storage Device की अपनी अपनी खासियत है। कहीं पर एचडीडी अच्छी है तो कहीं पर एसडीडी, इसलिए हमारी तरफ से आपको यह Suggestion होगा कि आप अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप में SSD जरूर इंस्टॉल करें और इसी में विंडोज इंस्टाल करें ताकि यह बूट ड्राईव के रूप में इस्तेमाल हो सके और HDD को Mass Storage के रूप में उपयोग करें। इस तरह, आपको कीमत, Performance और Data Storage का एक बहुत अच्छा संतुलन मिलेगा और आपके पास सभी अवसरों के लिए एक अच्छा ऑल राउंडर सिस्टम मिल जाएगा जो बहुत फास्ट होगा।

और अगर आपको कम स्टोरेज की आवश्यकता है तो आप SSD का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि यह HDD से सुपर-फास्ट, टिकाऊ, विश्वसनीय हैं।


साथियों, उम्मीद है आपको मेरे इस Post/Article से SSD और HDD के संबंध में काफी कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी जो आपके बहुत काम आएगी। इस पोस्ट के लिए या फिर हमारे लिए आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया comment करके जरूर बताएँ और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद।


इसे भी जरूर देखें –

👉 HDD (Hard Disk Drive) क्या है?

👉 HDD कितने प्रकार का होता है?

👉 HDD के लाभ और हानि क्या है?

👉 SSD (Solid-State Drive) क्या है?

👉 SSD कितने प्रकार के होते हैं?

👉 SSD के लाभ और हानि क्या है?

👉 कंप्यूटर का परिचय

👉 कंप्यूटर में कौन कौन से पार्टस होते हैं और इनका क्या काम है

👉 कंप्यूटर का इतिहास क्या है?

👉 कंप्यूटर की पीढ़ियाँ 

👉 कंप्यूटर के प्रकार क्या हैं?

👉 कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या हैं?

👉 कंप्यूटर के मूल भागों का नाम 

👉 स्टोरेज डिवाईस क्या है एवं कंप्यूटर मेमोरी क्या है

👉 मेमोरी यूनिट क्या है?

👉 हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर क्या है?

👉 सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?

👉 कंप्यूटर वायरस क्या है?

👉 एंटी-वायरस क्या होता है?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ