हार्ड डिस्कड्राइव के लाभ और हानि
Advantage and Disadvantage of Hard Disk Drive in Hindi
साथियों जैसा कि आपने पिछले पोस्ट में HDD के बारे में विस्तार से जाना कि HDD क्या है और HDD कितने प्रकार की होती है । आज आप इस Article /Post के माध्यम से हार्ड डिस्क ड्राइव के लाभ और हानि के बारे में बहुत ही Simple तरीके से समझ पाएंगे । यहाँ बताए गए HDD के लाभ और हानि को देखते हुए आप यह तय कर पाएंगे कि आज की परिस्थिति जबकि SSD बाज़ार में उपलब्ध हैं, HDD लेना अच्छा रहेगा या नहीं , क्यूंकि हम कोई भी समान लेते हैं तो उसका लाभ और हानि को जरूर देखते हैं।
HDD या SSD को अपने computer में install करने से पहले हमारे एक अन्य पोस्ट जो की HDD और SSD में अंतर (Difference between HDD and SSD) के विषय पर आधारित है, को भी जरूर पढ़ें, क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद HDDऔर SSD को लेकर आपका सारा doubt Clear हो जाएगा और आप बहुत ही आसानी से अपने Storage Device का चुनाव कर सकते हैं।
आइए फिलहाल इस पोस्ट में जानते हैं HDD के लाभ और हानि (Advantage and Disadvantage of HDD) को -
हार्ड डिस्क ड्राइव के लाभ
Advantage of Hard Disk Drive
1. हार्ड डिस्क ड्राइव की सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसकी Storage Capacity काफी ज्यादा होती है।
2. हार्ड डिस्क ड्राइव की कीमत Capacity के आधार पर SSD की तुलना में काफीकम है।
3. ये हार्ड डिस्क ड्राइव ऑप्टिकल डिस्क जैसे CD/DVD की तुलना में काफी Fast होते हैं।
4. हार्ड डिस्क ड्राइव बाजार में बहुत ही आसानी से उपलब्ध होते हैं।
5. हार्ड डिस्क ड्राइव में Data के Read-Write का Life Cycle काफी लम्बा होता है अर्थात इसकी उम्र SSD की तुलना में अधिक होती है।
हार्ड डिस्कड्राइव के नुकसान
Disadvantage of Hard Disk Drive
1. हार्ड डिस्क ड्राइव में Read और Write की गति धीमी होती है।
2. HDD ऊर्जा/बिजली की खपत ज्यादा करते हैं।
3. हार्ड डिस्क ड्राइव में movable parts जैसे Actuator Arm, Motor इत्यादि होने के कारण ये ज्यादा शोर और कंपन्न उत्पन्न करते हैं।
4. SSD की तुलना में ये हार्ड डिस्क ड्राइव काफी भारी होते हैं।
5. Humidity, minor shocks या किसी कारण से गिर जाने के कारण इसके अंदर के mechanical components टूट सकते हैं औरहमारा सारा Data खत्म हो सकता है।
साथियों, उम्मीद है आपको मेरे इस Post/Article से HDD के लाभ और हानि (Advantage and Disadvantage of HDD) के संबंध में काफी कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी । इस पोस्ट के लिए या फिर हमारे लिए आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया comment करके जरूर बताएँऔर हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद।
इसे भी जरूर देखें –
👉 HDD कितने प्रकार का होता है?
👉 HDD और SSD में क्या अंतर है?
👉 SSD (Solid-State Drive) क्या है?
👉 SSD कितने प्रकार के होते हैं?
👉 SSD के लाभ और हानि क्या है?
👉 कंप्यूटर का परिचय
👉 कंप्यूटर में कौन कौन से पार्टस होते हैं और इनका क्या काम है?
👉 कंप्यूटर का इतिहास क्या है?
👉 कंप्यूटर की पीढ़ियाँ
👉 कंप्यूटर के प्रकार क्या हैं?
👉 कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या हैं?
👉 कंप्यूटर के मूल भागों का नाम
👉 स्टोरेज डिवाईस क्या है एवं कंप्यूटर मेमोरी क्या है?
👉 मेमोरी यूनिट क्या है?
👉 हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर क्या है?
👉 सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?
👉 कंप्यूटर वायरस क्या है?
👉 एंटी-वायरस क्या होता है?
0 टिप्पणियाँ