Header Ads Widget

हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है और HDD कितने प्रकार की होती है - What is HDD and Types of Hard Disk Drive in Hindi

 

हार्ड डिस्क क्या है - What is HDD

दोस्तों आज के समय में लगभग हर कोई कंप्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल करता है और उसमें अपनी इनफोरमेशन या डाटा (ऑडियो, विडियो, फोटो, डॉक्यूमेन्ट, एप्लीकेशन या ऑपरेटिंग सिस्टम आदि के रुप में) को फाईल के रूप में SAVE करता है औरजब भी जरूरत होती है वह उस फाईल को वापस open कर सकता है। अब सवाल यह है कि आखिर वह कंप्यूटर के अंदर ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर यह सारी फाइलें SAVE होती हैं जो कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी सुरक्षित रहती हैं। तो इसका जवाब है ये सारा डाटा कंप्यूटर के अंदर एक Storage Drive में SAVE होती है और ये Storage Drive किसी भी कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर निश्चित रूप से मौजूद होती है।

वैसे तो स्टोरेज ड्राइव दो प्रकार के होते हैं: HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) और SSD (सॉलिड-स्टेट ड्राइव)

लेकिन आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे सिर्फ और सिर्फ Hard Disk Drive (HDD) की जो एक तरह की Storage Device है। तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि हार्ड डिस्क क्या है और HDD कितने प्रकार की होती है?


             हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)क्या है

What is Hard Disk Drive in Hindi

दोस्तों जैसा की आपको पता है कि Computer में दो तरह की Memory होती है – पहला Primary Memory और दूसरा Secondary Memory

Primary Memory (RAM / ROM ) को कंप्यूटर का Main Memory भी कहा जाता है । यह एक प्रकार का Volatile Memory होता है, क्यूँकि बिजली कटने पर इसमें सारी information डिलीट हो जाती है । यह Data/Information को Permanently Store नहीं करता है । इसका कम होता है कंप्यूटर पर उस समय हो रहे किसी काम का Dataया Instruction को hold करके रखना ।

ठीक इसके विपरीत Hard Disk Drive को कंप्यूटर का Secondary Memory कहा जाता है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस),सॉफ्टवेयर और अन्य कंप्यूटर फाइलों को Permanently Store करता है, जबतक कि इसे Delete ना कर दिया जाये ।

H.D.D का पूरा नाम हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive) होता है । यह एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल स्टोरेज डिवाइस है, जो डेटा को डिजिटल रूप में Store करने के लिए Magnetic Disks का use करता है । यह एक Non–Volatile स्टोरेज डिवाइस है, क्योंकि यह कंप्यूटर/लैपटॉप में बिजली की आपूर्ति बंद होने के बाद भी हमारी सारी फाईलों को Permanently Save/Store करके रखता है, यानि जब हमारा कंप्यूटर सिस्टम बंद हो जाता है तो भी हमारा सारा डेटा बरकरार रहता है ।

हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप में यह Internally Installed होता है और ATA, SCSI या SATA केबल के जरिए सीधे मदरबोर्ड के Disk Controller से जुड़ा होता है ।

हार्ड डिस्कड्राइव (Hard Disk Drive) को हार्डड्राइव (Hard Drive) के रूप में भी जाना जाता है।

पर्सनल कंप्यूटर में पहले 1 मेगाबाइटसे भी कम की हार्ड ड्राइव होती थी, जबकि आज क़े वक़्त कंप्यूटर में 1 टेराबाइट या उससे भी ज्यादा तक की हार्ड ड्राइव होती है । आजकल डेस्कटॉप/लैपटॉप कंप्यूटरों में External Hard Disk का उपयोग किया जाने लगा है, जिसका मुख्य उद्देश्य Data का बैकअप रखने या अतिरिक्त Data Storage के लिए किया जाता है ।


पहली हार्ड डिस्क ड्राइव – First Hard Disk Drive 

पहली Hard Disk Drive को आईटी कंपनी IBMने अपने पहले Commercial Computer (IBM 305 RAMAC) के साथ वर्ष September 1956 में लॉन्च किया था और इसHard Disk का नाम IBM 350 और Code नाम RAMAC ( Random Access Method of Accounting and Control ) रखा था । यह एक External Hard Disk (First External Hard Disk) था जो लगभग फ्रिज के आकार का हुआ करता था और इसकी Storage Capacity भी केवल 5 MB की ही थी । इसका वज़न भी लगभग 250 किलो के आसपास था । (फोटोदेखें )

RAMAC, IBM 350, First HDD

इस RAMAC नाम के हार्ड डिस्क को United State के Chrysler, जो कि एक Auto Industry थी, के MOPAR Division में वर्ष 1957 में Installed किया गया था ।

 

हार्ड डिस्क ड्राइव के प्रमुख घटक

Major Componentsof a Hard Disk Drive


Platter, Magnetic Disk, Actuator Arm, Spindle


इलेक्ट्रो मेकिनल हार्ड डिस्क ड्राइव में मुख्य रूप से निम्नलिखित चार Major Components होती हैं –


  1. Platter :- यह एक Circular Disk होता है जो Magnetic Data को Organized तरीके से Hard Disk Drive में Store करता है ।
  2. Spindle :- यह Platters को सही स्थिति में रखने और जरूरत पड़ने पर उसे घुमाने के लिए उपयोग में आती है ।
  3. Read/Write Arm (Actuator Arm) :- यह डेटा के आधार पर Read/Write Head को Guide और Adjust करता है ताकि Disk के ऊपर पढ़ने, लिखने या जानकारी को मिटाने में आसानी हो ।
  4. Actuator :- यह Circuit Board से Read/Write Arm (Actuator Arm) की Speed को Control करने के साथ-साथ Platters से डेटा के Transfer की निगरानी के लिए निर्देश लेता है ।

हार्ड डिस्क ड्राइव के प्रकार

Types of Hard Disk Drive


हार्ड डिस्क ड्राइव को उसके Connecting Interface के आधार पर तीन प्रकार में बांटा जा सकता है –
 
  1. Parallel Advanced Technology Attachment (PATA)
  2. Serial Advanced Technology Attachment (SATA)
  3. Small Computer System Interface (SCSI)

v PATA – PATA का Full Form Parallel Advanced Technology Attachment होता है । यह एक प्रकार का Bus Interface होता हैजो Secondary Storage Device जैसे Hard Disk, Optical Drive आदि को मदरबोर्ड से जोड़ने के काम आताहै । इसका काम Data को Transfer करनाहोता है । सबसे पहले Western Digital नाम की कंपनी ने वर्ष1986 में PATA को मार्केट में introduce किया था । उस समय इसे ATA (Advanced Technology Attachment) के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2003, में  SATA के आने के बाद इसे PATAके नाम से जाना जाने लगा । 

PATA HDD

PATA केबल में दोनों ओर 40-पिन कनेक्टर (20x2 मैट्रिक्समें) होते हैं। इसमें DATA Transfer की Speed कम होती है । 


v SATA – SATA का Full Form Serial Advanced Technology Attachment Cable होता है । यह भी एक प्रकार का Bus Interface होता है जो Secondary Storage Device जैसे Hard Disk, Optical Drive और SSD आदि को मदरबोर्ड से जोड़ने के काम आता है । SATA को वर्ष 2000 में long-standing PATA interface को मार्केट से Replaceकरने के लिए लाया गया था । PATA केबल की तुलनामें SATA केबल पतले, अधिक लचीले और Compactहोते हैं और इसमें DATA Transfer करने की Speedभी अधिक होती है ।

SATA HDD, SATA Cable


v  SCSI SCSI  का Full Form Small Computer System Interface होता है । यह एक प्रकार का Bus Interface होता है जोHard drives, Scanners, CD-ROM/RW drives, Printers और Tapedrives सहित कई उपकरणों को एक ही समय में कंप्यूटर से जोड़ सकती है । यह काफी तेज़ होती है । SCSI एक पुराने, Bus Interface पर आधारित है जिसे Shugart Associates SystemInterface (SASI) कहा जाता है । SASI मूलरूप से 1981 में Shugart Associates द्वारा NCR Corporation के साथ मिलकर विकसित किया गया था । 1986 में, अमेरिकी राष्ट्रीय मानक संस्थान (American National Standards Institute-ANSI) ने SCSI (उच्चारण "scuzzy" – “स्कज़ी”) जो कि SASI का एक संशोधित संस्करण है, की पुष्टि की।  यह हार्ड ड्राइव और प्रिंटर जैसे SCSI सक्षम डिवाइसों को डेटा और पावर भेजने और प्राप्त करने के लिए Controller का उपयोग करता है । इसमें DATA Transfer की Speed काफी अधिक होती है ।  

SCSI , Shugart Associates System Interface, scuzzy

वर्तमान समय मेंअधिकांश कंप्यूटर निर्माताओं ने On-board SCSI का उपयोग पूरी तरह से बंदकर दिया है और इसके स्थान पर बाहरी उपकरणों को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए USB और FireWire जैसे अधिक लोकप्रिय मानकों का उपयोग करते हैं । (चित्र में देखें)

On-board SCSI USB PORT, FIREWIRE 400, FIREWIRE 800



साथियों, मुझे उम्मीद हैआपको हमारा यह Post/Article पसंद आया। इस पोस्ट के लिए या फिर हमारे लिए आपके पासकोई सुझाव है, तो कृपया comment करके जरूर बताएँ और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद।


इसे भी जरूर देखें –


👉 HDD के लाभ और हानि क्या है?

👉 HDD और SSD में क्या अंतर है?

👉 SSD क्या है ?

👉 SSD कितने प्रकार के होते हैं ?

👉 SSD के लाभ और हानि क्या है?

👉 कंप्यूटर का परिचय

👉 कंप्यूटर में कौन कौन से पार्टस होते हैं और इनका क्या काम है

👉 कंप्यूटर का इतिहास क्या है?

👉 कंप्यूटर की पीढ़ियाँ 

👉 कंप्यूटर के प्रकार क्या हैं?

👉 कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या हैं?

👉 कंप्यूटर के मूल भागों का नाम 

👉 स्टोरेज डिवाईस क्या है एवं कंप्यूटर मेमोरी क्या है

👉 मेमोरी यूनिट क्या है?

👉 हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर क्या है?

👉 सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?

👉 कंप्यूटर वायरस क्या है?

👉 एंटी-वायरस क्या होता है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ