Header Ads Widget

क्रिप्टोकरेंसी क्या है - What is Cryptocurrency

 

क्रिप्टोकरेंसी क्या है - What is Cryptocurrency


क्रिप्टोकरेंसी क्या है

What is Cryptocurrecny


दोस्तों आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? क्यों आज यह पूरे विश्व में एक चर्चित विषय बना हुआ है। आज हमलोग क्रिप्टोकरेंसी क्या है, क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करता है, क्रिप्टोकरेंसी के लाभ और हानि क्या है, के बारे में बहुत ही आसान भाषा में और विस्तार से चर्चा करेंगे। मुझे पूरी आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कोई दुविधा नहीं रह जाएगी -

Cryptocurrency दो शब्दों Crypto और Currency के मिलने से बना है। इसमें Crypto शब्द लैटिन भाषा के शब्द Cryptography से लिया गया है जिसका अर्थ होता है “छुपा हुआ” और लैटिन भाषा के ही शब्द Currentia से Currency शब्द लिया गया है। इस प्रकार Cryptocurrency का अर्थ हुआ “छुपा/गुप्त पैसा”।


दोस्तों हर देश की अपनी एक करेंसी यानि मुद्रा होती है, जैसे अमेरीका में डॉलर, साउदी अरब में रियाल, जापान में येन, भारत में रूपया इत्यादि। इन सभी करेंसी का एक वैल्यू/मान होता है, जिसके माध्यम से हमलोग उस करेंसी के ही वैल्यु के बराबर की कोई वस्तु या सेवा (Service) खरीद सकते हैं। इन करेंसियों पर उस देश की सरकारों का नियंत्रण होता है। जैसे संयुक्त राज्य की मौद्रिक नीति फेडरल रिजर्व सिस्टम द्वारा संचालित की जाती है, जो देश के केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य करती है। उसी प्रकार भारत की बात करें तो यहाँ की करेंसी यानि रूपया को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है एवं भारत सरकार इस मुद्रा पर नियंत्रण रखती है।


लेकिन अगर बात करें क्रिप्टोकरेंसी की तो क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी देश या उनकी सरकार, एजेन्सी या बोर्ड का कोई भी अधिकार या नियंत्रण नहीं होता है। क्रिप्टोकरेंसी एक विकेन्द्रीकृत (Decentralized) डिजिटल या यूँ कहें यह एक आभाषी मुद्रा है, जिसे हम छू नहीं सकते हैं। इसे क्रिप्टोग्राफी तकनीक के द्वारा सुरक्षित किया जाता है। क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित विकेन्द्रीकृत (Decentralized) नेटवर्क पर कार्य करती है। अन्य मुद्राओं को हमलोग छू सकते हैं किन्तु क्रिप्टोकरेंसी के डिजिटल/आभासी मुद्रा होने के कारण हम इसे न तो अपने पर्स में और न ही बैंक के लॉकर में रख सकते हैं। इसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं होता है। यह इनक्रिप्टेड (कोडेड) होती  है, इसलिए इसका लेनदेन भी केवल डिजिटल माध्यम के द्वारा ही किया जाता है। क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल वॉलेट में स्टोर किया जाता है। क्रिप्टोकरेंसी पर किसी देश का नियंत्रण नहीं होने के कारण इसके मूल्य को Regulate नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि इसकी Value स्थिर नहीं रहती और बहुत तेजी से इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव होता रहता है, जो किसी को पलभर में अमीर बना देता है या एक झटके में जमीन पर ला देता है। 

केन्द्रीकृत (Centralized) और विकेन्द्रीकृत (Decentralized) सिस्टम को नीचे दिए गए Image से समझा जा सकता है -


Centralized Leger



Decentralized Ledger


क्रिप्टोकरेंसी कैसी बनाई जाती है?

How to Make aCryptocurrency


Cryptocurrency


दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि रूपए, डॉलर या अन्य करेंसियों को स्पेशल पेपर और स्याही का उपयोग करते हुए मशीनों द्वारा छपाई की जाती है, इसके बाद जटिल सरकारी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद यह अस्तित्व में आता है और हम इसे इस्तेमाल कर पाते हैं, किन्तु क्रिप्टोकरेंसी के मामले में ऐसा नहीं है, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी को किसी पेपर पर छपाई नहीं की जाती है। 

Cryptocurrency Mining

अब आप के मन में सवाल आ रहा होगा  कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी को बनाया कैसे जाता है। तो दोस्तों इसका जवाब है कि इसको अस्तित्व में लाने के लिए इसकी माईनिंग की जाती है। जी हाँ, क्रिप्टोकरेंसी की ईकाइयाँ (units) (समझने के लिए मान लीजिए क्रिप्टोकरेंसी के सिक्के) खनन (Mining) नामक एक प्रक्रिया के माध्यम से बनाई जाती हैं। यह माईनिंग ब्लॉकचेन नामक तकनीक पर आधारित होती है। खनन का मतलब जैसे कोयला या अन्य खनिज के लिए जमीन की खुदाई की जाती है, वह वाली माइनिंग नहीं दोस्तों बल्कि यह माईनिंग कम्प्युटर पर होती है। इस माईनिंग प्रक्रिया में सिक्कों (यानी क्रिप्टोकरेंसी) को उत्पन्न करने के लिए एक जटिल गणितीय समस्याओं को हल करना पड़ता है, जिसमें काफी अधिक कंप्यूटर की शक्ति का उपयोग होता है और यह काम कम्प्यूटर स्वयं करता है। इन ब्लॉकचेन के लेनदेन की प्रामाणिकता को साबित करने के लिए काम करने वाले कंप्यूटरों को खनिक (Miner) के रूप में जाना जाता है और अपनी खर्च किए गए ऊर्जा के बदले में, खनिकों को नई खनन की गई क्रिप्टो संपत्ति /धन प्राप्त होती है। इस प्रोत्साहन-संचालित प्रणाली को प्रूफ-ऑफ-वर्क (पीओडब्ल्यू) कहा जाता है। इस खनन प्रक्रिया में काफी अधिक बिजली की खपत होती है। छोटे एवं बड़े दोनों स्तर का क्रिप्टोकरेंसी का खनन किया जाता है। आप कम पूँजी लगाकर घर पर भी इसका खनन कर सकते हैं और एक बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर भी बड़ी पूंजी लगाकर भी इसका खनन किया जाता है। उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए तस्वीरों से स्पष्ट है –


Cryptocurrency Mining in large scale


Cryptocurrency Mining in low scale at home


अच्छी स्पीड वाला कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन वाला कोई भी व्यक्ति खनिक (Miner) बन सकता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह होती है कि खनन हमेशा लाभदायक नहीं होता है। Cryptocurrency के माईनिंग में लाभ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के क्रिप्टोकरेंसी का खनन (Mining) कर रहे हैं, आपका कंप्यूटर कितना तेज़ है और आपके क्षेत्र में बिजली की लागत (Cost) क्या है। क्योंकि ऐसी स्थित भी बन सकती है कि आपके द्वारा क्रिप्टोकरेंसी की माईनिंग में कुल खर्च की गई राशि, इस माईनिंग से हुए आमदनी से कम रह जाए और यह आपके लिए घाटे का सौदा बन जाए। 

दोस्तों आप चाहे तो बिना माईनिंग किए क्रिप्टोकरेंसी को दलालों (Broker) के जरिए भी खरीद सकते हैं, फिर क्रिप्टोग्राफिक वॉलेट का उपयोग करके उन्हें स्टोर और खर्च कर सकते हैं।


क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार Types of Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसीके प्रकार

Typesof Cryptocurrency


बिटकॉइन (Bitcoin) सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी थी, जो आज भी सबसे अधिक उपयोग किए जानी वाली, मूल्यवान और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है। बिटकॉइन के साथ, अलग-अलग कार्यों और विशिष्टताओं के साथ अन्य वैकल्पिक क्रिप्टोकरेंसी भी बनाई गई हैं, जो कुछ तो बिटकॉइन की पुनरावृत्ति हैं, जबकि अन्य को एकदम नए सिरे से यानि शुरूआत से बनाया गया है।

बिटकॉइन को सबसे पहले वर्ष 2009 में एक व्यक्ति या समूह द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसे ‘‘सातोशी नाकामोटो’’ (Satoshi Nakamoto) के नाम से जाना जाता है। मार्च 2021 तक, लगभग 927 बिलियन डॉलर के कुल मार्केट कैप के साथ 18.6 मिलियन से अधिक के बिटकॉइन प्रचलन में थे।

बिटकॉइन की सफलता को देखते हुए बनाई गई अन्य प्रतिस्पर्धी क्रिप्टोकरेंसियों को “Altcoins” के रूप में जाना जाता है। 

आज, अस्तित्व में मौजूद सभी क्रिप्टोकरेंसी का कुल मूल्य लगभग $1.5 ट्रिलियन है। जिसमें केवल बिटकॉइन वर्तमान में कुल मूल्य के 60% से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है। 

कुछ प्रसिद्ध Cryptocurrency का List उसके Symbol और Logo  के साथ निम्न प्रकार हैं –


इन्हें भी जरूर पढ़ें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ